👉 भारी संख्या में भक्तों ने किए संकट मोचन हनुमान के दर्शन तथा ग्रहण किया प्रसाद
खागा, फतेहपुर l हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के मध्य स्थित कैनाल रोड चौड़ाखेर हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन किए तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.l
भंडारे में आदरणीय श्री राम लखन त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य जनहितकारी इंटर कॉलेज खागा का भक्तों से विनम्र भाव से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह करना लोगो के मध्य प्रशंसनीय रहा लोग कह पड़े विधां ददाति विनयं सत्य ही कहा गया है विद्वान लोग विनम्र तथा मृदु भाषी होते हैं lजय संकट मोचन हनुमान
इस अवसर पर मोहल्ले वासियों, ,कार्यकर्ताओ मे भक्ति भाव तथा उत्साह देखा गया lश्री अजय त्रिपाठी, सिपाही लाल मास्टर साहब, शशि शेखर सिंह. संदीप तिवारी, सुनील गुप्ता, राजू,कुलदीप सिंह फौजी सिंह, अविनाश अनुराग त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी भोले भैया आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जो भक्तों को बड़े ही प्रेम पूर्वक प्रसाद ग्रहण करने के लिए आग्रह करते तथा प्रसाद वितरण करते रहे l
खागा से सुशील कुमार गौतम की रिपोर्ट