खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव के रहने वाले माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे स्व0अतहर मिया के बेटे मोहम्मद अहमद व मोहम्मद जर्रार का मकान तालाबी नम्बरानो में बने होने के कारण उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व क्षेत्राधिकारी जनेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ दिनांक 16 मार्च 2023 को समय लगभग 11 बजे घर की बिजली कनेक्शन कटवाकर बुल्डोजर की मदद से ध्वस्त करवा दिया गया।
माफियाओं पर बडी कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर थाना खखडेरू अन्तर्गत रहमतपुर गांव निवासी मोहम्मद अहमद व मोहम्मद जर्रार पुत्र स्व 0 अतहर मिया का मकान अवैध रूप से तालाबी भूखण्ड संख्या 196 व भूखंड क्षेत्रफल 0.0417 हेक्टेयर में निर्मित था। और अतहर मिया तीन भाई थे। जिसमें की एक भाई स्व 0 असरार के तीन लड़के इंकेसर,इसरार व ताहिर अपना स्वतंत्र रूप से घर की खेती का कार्य करते हैं। और अतहर का एक भाई गांव में नही रहता। और बताया जाता है कि लगभग 35 वर्षों तक पूरी गुंडई के बलपर अतहर खां ने घरवासीपुर गांव में बाजार लगवाया था। और इन्होंने बताया कि भारी पुलिस बल लेकर रहमतपुर गांव के बाजार में लगभग 9 बजे एकत्रित हुए । और लगभग 11 बजे मकान पर धावा बोला गया। जिसमें सी एच सी खखडेरू की स्वास्थ्य टीम,गोता खोर किशनपुर की मौजूदगी व समस्त राजस्व लेखपाल, कानून गो ,नायब तहसीलदार व विजली विभाग एवं दो गाड़ी फायर ब्रिगेड ,108 की तीन गाडी सहित डाक्टर संजय सोनकर, डाक्टर राजीव राय,वार्ड ब्वाय व दो फार्मासिस्ट घटनास्थल पर मौजूद रहे।तथा घर के सामान की सारी लिखा पढ़ी के बाद लगभग साढ़े ग्यारह बजे बुल्डोजर की कार्यवाही किया गया।
क्षेत्राधिकारी जनेश्वर मिश्रा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान खागा,धाता, किशनपुर, सुल्तानपुर घोष,असोथर, थरियांव, महिला थाना के चार प्रभारी,10उ0नि0,20मु0आ0/ आरक्षी,10म0का0 व पी ए सी एक प्लाटून लगाई गई थी। और इन्होंने बताया कि सन् 1975 से लेकर 2023 तक मोहम्मद अहमद के नाम 395,398,354 act, 302ipc, 2/3 गांगेस्टर ,10/5, 147,148,149,302 ipc ,302 ipc.Set, 419,420,467,468,471 ipc के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं। और इन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व आई जी प्रयागराज की मौजूदगी में रहमतपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर के मकान में छापामारी की गयी थी। जहां पर कुछ असलहें बरामत किए गए थे।