फतेहपुर,,, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों को नि:शुल्क दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत पुलिसकर्मी राकेश कुमार की पत्नी श्रीमती रूपा सरोज को उदय शंकर सिंह, पुलिस अधीक्षक,एवं विजय मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डी.के. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, फ़तेहपुर क्षेत्र के द्वारा रु.60 लाख का बीमा चेक प्रदान किया गया।

मौके पर महेंद्र श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जयवर्धन, शाखा प्रमुख, खागा शाखा, अनुज जयसवाल, अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित विभिन्न पुलिसकर्मी एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।
मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को यह बीमा राशि, बैंक ऑफ बड़ौदा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच हस्ताक्षरित एमओयू के तहत प्रदान किया गया। पुलिस विभाग से प्रस्ताव प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही को पूरा करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की खागा शाखा द्वारा बीमा क्लेम की राशि दिवंगत पुलिसकर्मी के आश्रित को प्रदान की गई।इस मौके पर अधिकारी एंव कर्मचारी जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here