ब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर6393815017*
खबर एव विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें रिपोर्ट
प्रयागराज के माघ मेले में स्नान करने आये श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए अब UP 112 की पुलिस भी तैनात रहेगी,112 की ये पुलिस टीम माघ मेले में 24 घण्टे जनता के प्रति अपनी सेवाएं देगी। UP 112 की पुलिस टीम जल पुलिस के साथ ही मोटर बोट पर भी तैनात रहेंगी ,और श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेगी इसके लिए दो मोटर बोट तमाम सुविधाओ से लैस होकर संगम के आस पास मौजूद रहेगी, खास बात ये है कि बाहर से आने वाले के श्रद्धालुओं को को पुलिस से कोई मदद चाहिएऔर वो हिंदी नही जानते तो सबंधित पुलिस कर्मी उसका अनुवाद करके उसकी परेशानी को दूर करेंगे इसके लिए पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है