उपरोक्त होल्डिंग पर दर्शाया हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2077

अंग्रेज़ी साल से 57 वर्ष आगे चलता है विक्रम संवत इसके अनुसार कितना होना चाहिए

होल्डिंग पर “महंत पंड़ित विजय शर्मा” नाम लिखे जाने पर और भी ज़्यादा इंगित की जा रही दिशा

फ़तेहपुर चुनाव आते ही राजनैतिक दिशाएँ बदलने लगती है। फिर ज़ोर आज़माइश के लिए तमाम नए और पुराने चेहरे उनके वादों और विवादों को लेकर मीडिया पर ट्रायल शुरू हो जाना लाज़मी हो जाता है
ऐसे ही जिला फ़तेहपुर में संसदीय क्षेत्र 49 वीं लोकसभा 2024 के उम्मीदवारी पद के लिए “महंत पंडित विजय शर्मा गणेशदास जी महाराज का नाम आने लगा है। जिन्होने अपने प्रचार प्रसार के लिए शहर में होल्डिंग्स लगवा रखी है। बिलन्दा से उसरैना जाने वाले हाइवे पर लगी होल्डिंगें उनकी अपनी ऊर्जा का अलग बयान कर रही है। साथ मे उनसे जुड़े लाव लश्कर भी पूरी तरह उन्हें जिताने की मूड में दिख रहे है
महंत होने के नाते हिन्दू विचारधारा की परिवेशिक राजनैतिक गतिविधियों के मद्देनजर धर्मपरिवर्तन पर हुए एक हिन्दू बेटी को उसके घर वापसी हेतु न्याय के लिए वृहद आंदोलन की मीडिया के सामने बयान भी दे चुकें है
लेकिन पंडित जी की फोटो के साथ लगी होल्डिंग में हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2077 का लिखा होना तमाम सवालों को जन्म देता नज़र आ रहा। जो हिन्दू विद्ववानों व जनता के बीच ख़ासा चर्चित हो रहा। जहां तक हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत की जानकारी के मुताबिक न्यायप्रिय राजा विक्रमादित्य के द्वारा चलाया गया हिन्दू विक्रमी संवत अंग्रेजी वर्ष के 57 वर्ष आगे चलता है। चैत्र के दो पक्ष होते है । एक कृष्ण पक्ष दूसरा शुक्ल पक्ष जिसको देहातो में इसे अंधेरी उजेली बोलते हैं। चैत्र माह होली जलने के 15 वें दिन हिन्दू नवबर्ष की पहली तारीख होगी। इस के अनुसार 22 मार्च 2023 से यदि 57 जोड़े तो हिन्दू नववर्ष चैत्र 2080 विक्रम संवत शुरू हो जाता है।
इस मुताबिक यदि 23 में 57 जोड़ेंगे तो 80 आता है। लेकिन मौजूदा विक्रमी संवत में जोड़े तो 89 मौजूदा समय चल रहा फिर भी 77 नही बन रहा
अब यहाँ सवाल किस पर बनता है। कई बार उसी रास्ते ने निकलते हुए होल्डिंगें देखने के बाद भी गौर न करना , या प्रजेंट ऑफ माइंड का सही काम न करना या चुनावी भ्रमण कराने वाली टीम द्वारा ठेके पर होल्डिंग लगवाकर औपचारिक भरोसा निभा देना
बहोत से सवालों के बीच लगी होल्डिंग जनता की चर्चा पर नववर्ष विक्रम संवत 2077 अभी भी उलझा नज़र आ रहा या किसी विद्धवान द्वारा लेखक को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2077 को कमेंट्स के माध्यम से सही और गलत का उत्तर स्पष्ट कर देंना चाहिए जिससे जनता के बीच स्पष्टीकरण सन्देश भेजा जा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here