फतेहपुर इमरजेंसी केस में श्याम नर्सिंग होम फतेहपुर में भर्ती 26 वर्षीय मरीज दीपिका पुत्री राम नरेश निवासी आई टी आई रोड फतेहपुर है मरीज दीपिका को सिर में कैंसर है, जिस कारण मरीज का हीमोग्लोबीन कम हो जाता है जिस पर डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट तत्काल ओ पॉजिटिव रक्त की अवश्यक्ता बताई श्याम रक्तकेन्द्र में ओ पॉजिटिव ग्रुप न होने के कारण मरीज के तीमारदार मरीज के पिता काफी परेशान थे तभी मरीज के तीमारदार को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का पता चला और उन्होंने तुरंत समूह से सम्पर्क कर अपनी परेशानी बताई केस टीम के सदस्य के पास आते ही केस की जांच कर केस सर्व फार ह्यूमैनिटी समूह में साझा करते ही समूह के सदस्य गौरव पाल जो कि ताम्बेश्वर नगर फतेहपुर निवासी है श्याम नर्सिंग होम के रक्तकेंद्र में पहुचकर जरूरतमंद मरीज दीपिका के लिये अपना पाचवा रक्तदान किया जिससे मरीज के तीमारदार मरीज के पिता राम नरेश को रक्त उपलब्ध हो सका , वही दिल्ली से फतेहपुर से आई रश्मि तिवारी जी ने सर्व फार ह्यूमैनिटी के सेवा कार्यो को सोशल मीडिया से देख जागरूक होकर श्याम रक्तकेन्द्र में जरूरतमंद के लिए अपना पहला स्वेछिक रक्तदान किया जिससे किसी जरूरतमंद को समय से रक्त उपलब्ध हो सके ,इस अवसर पर टीम से गुरमीत सिंह रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून, कंचन उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here