अपील – एक दूसरे की पसंद को ध्यान में रखते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं : वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान

अपील – होली, रमजान के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न करें : वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान

आगरा। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और कहा जाता है कि इससे समृद्धि और खुशियाँ आती हैं और सभी नकारात्मकता और बीमारियाँ नष्ट हो जाती हैं। इस साल होली सोमवार 25 मार्च को खेली जाएगी, जबकि होलिका दहन रविवार 24 मार्च को मनाया जाएगा। वही, इस बार होली और माहे रमजान का पर्व एक साथ पड़ने की बजह से शांति एवं धार्मिक सद्भाव बनाएं रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी हैं और राष्ट्रहित में सर्व समाज की सहभागिता बेहद जरूरी हैं।

राष्ट्रहित में सभी संभ्रांत देशवासियों से अपील करते हुए इस सन्दर्भ में वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने कहा कि हमारा भारत त्योहारों का देश है,और हर त्यौहार हमें भाईचारा व एकता का संदेश देता है। इसलिए हर त्यौहार को शांति व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रमाण देता है। अच्छाई की जीत सदैव हुई है और आगे भी होती रहेगी। पावन होली का पर्व एक सामाजिक समरसता का पर्व है। इस बार होली, रमजान साथ – साथ हैं, उसके बाद आने वाले दिनों में गुड फ्राइडे ईद, बैसाखी, डॉ अम्बेडकर जयंती, नवरात्र, राम नवमी, महावीर जयंती इत्यादि मत्वपूर्ण त्यौहार भी हैं तथा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता भी लागु हो चुकी हैं। इसलिए राष्ट्रहित में सभी त्यौहार पर आपसी सौहार्द और शांति बनाएं रखें। त्योहारों पर ऐसा कोई काम ना करें जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो, इस वार होली और रमजान का पर्व एक साथ पड़ने की बजह से शांति एवं धार्मिक सद्भाव बनाएं रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी हैं और राष्ट्रहित में सर्व समाज की सहभागिता बेहद जरूरी हैं।

इसलिए सभी देशवाशी स्वस्थ्य मन, शांति एवं आपसी मेल – मिलाप के साथ त्यौहार का आनन्द उठाएं और कोई भी कार्य परम्परा से हट कर ना करें। माहे रमजान और होली का पर्व एक साथ पड़ने की बजह से धार्मिक सद्भाव बनाएं रखना बहुत जरूरी हैं। होली के पर्व पर ऐसा कोई कार्य ना किया करें जिससे किसी की स्वतंत्रता को आघात हो,क्योकि होली का पर्व एक सामाजिक समरसता का पर्व है। इस पर्व को सभी व्यक्ति अपने पारस्परिक भेदभाव, शत्रुता, मत, पंत, जाति बुलाकर शांति – सद्भाव, मेल – मिलाप एवं आपसी भाईचारे के साथ स्नेह के साथ रंग और ग़ुलाल का त्यौहार मनाएं। जनपद आगरा का इतिहास हमेशा से अच्छा रहा है। इस परंपरा और यहां की संस्कृति एवं गंगा जमुनी तहजीब को अछून्य बनाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का पालन करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत किए बगैर तोहार को शांति के साथ मनाएं।

सभी संभ्रांत लोगों से अपील हैं कि त्योहारों के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन न करें। अपने आसपास के युवाओं के साथ बैठकर उन्हें नैतिक एवं मानवीय मूल्यों से परिचित कराएं की होली पर्व एवं माहे रमजान के दृष्टिगत होने वाले आयोजन के दौरान किसी प्रकार के मादक पदार्थों का प्रयोग ना करें। आगामी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाएं। ध्यान रहें जो होली ना खेले उसे जबरन रंग ना लगाएं। किसी भी प्रकार की अभद्रता व हुड़दंग ना करें। शहर की फिजा किसी प्रकार से दूषित ना हो इन सभी बातों का विशेष ध्यान हम सभी त्योहारों के दौरान रहें तथा त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखें। इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, सोशल मीडिया पर पुलिस की सीधी नजर है। इसलिए सोशल मीडिया पर कोई भी सांप्रदायिक और भड़काऊ पोस्ट को बिल्कुल भी शेयर या पोस्ट ना करें। किसी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें।

हमारा सभी से आग्रह हैं कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व मतभेद उत्पन्न करने वाली पोस्ट ना डालें और नाहीं इस प्रकार की पोस्टों को लाइक एवं फॉरवर्ड ना करें। रंगों का त्यौहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आपस में गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे को गले लगाने का त्योहार होली है, लेकिन इस बार आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण लोकसभा क्षेत्र में पूर्णता धारा 144 लागू रहेगी, जिसका पालन करना हर जिम्मेदार नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। इसलिए प्रेम – सौहार्द, मेल – मिलाप, शांति – सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे की पसंद को ध्यान में रखते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। होली और माहे रमजान के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन न करें। होली रमजान एवं लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा की होली के साथ-साथ माहे रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है, उसका भी सभी को आदर करना चाहिए क्योंकि त्योहारों का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना होता है, इसके साथ – साथ हमारे जीवन में एक नया उत्साह और उमंग भी भरना है। इसलिए दोनों ही त्योहारों में किसी की धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो पुलिस को अवगत कराएं। समस्या का समाधान किया जा सके। क्योकि दोनों त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश लेकर आते हैं। इसलिए सभी को शांतिपूर्वक सभी त्यौहारों को मनाना चाहिए। त्योहारों पर किसी प्रकार का उपद्रव आदि नहीं करना चाहिए, जिससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि यदि अचार संहिता को लेकर किसी को कोई समस्या है तो तुरंत सूचित करें। शराब समेत मादक पदार्थों का सेवन त्योहारों में बिल्कुल ना करें। वहीं, इस वार लोकसभा चुनावों एवं महत्वपूर्ण त्योहारों के चलते सभी संवेदनशील एवम अति संवेदनशील स्थान को चिन्हित किया गया है, जिस पर पुलिस – प्रशासन की विशेष नज़र हैं और किसी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। आगामी होली त्यौहार को शांति एवं सदभावपूर्ण तरीके से मानने को लेकर उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार होली के साथ माहे रमजान का भी पवित्र महीना चल रहा है, इसका भी सभी लोग होली के दौरान ख्याल रखें ताकि होली को लेकर किसी दूसरे की भावनाएं आहत न हो। लोगों को आचार संहिता के बारे में जानकारी देते हुए इस दौरान उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियां कायम करना और गैर कानूनी होने पर विधि सम्मत कार्यवाही हो सकती हैं। आगामी होली त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मानने को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने – अपने मौहल्ला कस्बे के लोगों को लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक करना चाहिए।

उन्होंने कि राष्ट्रहित में सर्व समाज की सहभागिता बेहद जरूरी हैं। इसलिए सभी देशवाशी स्वस्थ्य मन, शांति एवं आपसी मेल – मिलाप के साथ त्यौहार का आनन्द उठाएं और कोई भी कार्य परम्परा से हट कर ना करें तथा सभी की धार्मिक परंपराओं और आस्था का पूरा सम्मान करें। इस वार महत्वपूर्ण पर्व- त्योहारों के कारण अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आदि लगेंगे लेकिन उल्लास और उमंग के बीच कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। हम सभी को त्योहारों पर शरारती तत्वों से सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। किसी भी समाज का त्यौहार हम सब के लिए एक हैं,चाहें वो किसी भी धर्म या मजहब का हों। रमजान और होली का पर्व एक साथ पड़ने की बजह से धार्मिक सद्भाव बनाएं रखना बहुत जरूरी हैं। होली सभी के जीवन में रंगों और प्रेम की बहार लेकर आये। सभी लोग त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाए। होली मे रंग डालते समय इतना ध्यान रखे, ऐसे व्यक्ति पर रंग न डाले जो परहेज करता हो। त्योहार का आंनद ले, किसी को आपके व्यवहार से तकलीफ न पहुंचे इसका विशेष रुप से ध्यान रखे और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपस में ना उलझें, उसकी सुचना तत्काल पुलिस को दें।

श्री खान ने आगे कहा कि सामाजिक तौर पर यह तो आज एकता और भाईचारे का और प्रेम का प्रतीक है। यह त्यौहार बोरियत की जंजीरों को उड़ता है। नए मौसम नई चुनौतियों के लिए व्यक्ति को तैयार करता है। शरीर में नई ऊर्जा का संचार करता है। सुस्त मन और शरीर को फिर से जीवित करता है। धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से हमें पुनः ऊर्जावान बनाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि होली पर घर-घर व्यंजन बनते हैं। बाजारों में भी तरह-तरह की गुझिया व मिठाइयां बनने का कार्य हप्तों पहले से शुरू हो जाता है। इसी में मिलावटखोर भी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में खरीदारी के समय होशियार रहें। कहीं ऐसा न हो कि यह चमकदार गुझिया और मिठाई आपकी सेहत खराब कर दें और साथ ही होली खेलते समय विशेष ध्यान रखे केमिकल मिले रंगों से होली ना खेलें। होली पर हर्बल रंगों का प्रयोग करें, होली पर कोई भी ऐसा रंग ना लगाएं, जिससे हमारे शरीर में कोई हानि हो। इसीलिए हमें गुलाल से होली खेलनी चाहिए और शांति पूर्वक अपने त्योहारों को मनाना चाहिए। वहीं, आम जनमानस को संदेश दिया जाए कि त्योहारों के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए संयम के साथ त्यौहार मनाए। जनपद में एक संदेश प्रसारित हो के त्योहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके। योगीजी, शासन और प्रशासन की मंशा है कि शांति और सद्भाव के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी लोग मिल जुलकर तोहार बनाएं ताकि शांति के माहौल में जनपद, प्रदेश और देश विकास के पथ पर अग्रसर रहें और हंसी खुशी का यह त्योहार सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। होली के त्यौहार को सभी अच्छे से बनाएं। इस मौसम में स्वास्थ संबंधी समस्याओं की बाढ़ रहती है। इसलिए खान-पान का ध्यान भी रखें तथा आँखों, त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए रंगों का प्रयोग भी कम करें। सभी स्वस्थ रहें। सभी खुश रहें। इसी कामना के साथ सभी को होली और ईद की हार्दिक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here