फतेहपुर इमरजेंसी केस में जिले के प्राइवेट अस्पताल जे के चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती 01 वर्ष का बच्चा शुभदत पुत्र कमलाकांत निवासी ग्राम चुरियानी पोस्ट गाजीपुर फतेहपुर है बच्चे को निमोनिया के चलते रक्त की कमी हो गयी जिस पर डॉक्टर ने बच्चे को 150 एम एल तत्काल ओ पॉजिटिव ताजे रक्त की अवश्यक्ता बताई केस की जांच कर केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में साझा करते ही ग्रुप के सदस्य कुलजीत सिंह सोनू रात 11:30 बजे श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष में पहुचे और जरूरतमंद बच्चे शुभदत के लिए कुलजीत सिंह सोनू ने अपना 13 वा रक्तदान किया जिससे बच्चे के तीमारदार नीरज मिश्रा को रक्त उपलब्ध हो सका ,इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह ,तरन रक्तकोष से प्रवीण प्रसून,उमा,राहुल व मरीज के तीमारदार नीरज मिश्रा उपस्थित रहे ।।