श्रद्धालुओ ने आनंदी माता के दरबार में टेका मत्था

फतेहपुर।अमौली विकास खंड के देवरी बुजुर्ग गाँव के आनंदी माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।बिंदकी ओमर देवरी परिवार द्वारा आयोजित भंडारे से पूर्व मन्दिर परिसर मे देवी माता का भव्य श्रृंगार किया गया।बिंदकी नगर सहित क्षेत्र के अर्गल,बसफ़रा,पांडेयपुर,साहिमलपुर,रोटी नसेनिया आदि विभिन्न गावो के लोगो ने पहुँचकर यज्ञ मे आहुतियां दी।देवी माँ आनंदी माता के दरबार मे सुबह से देर शाम तक भक्तो ने मत्था टेक मन्नते मांगी।प्राचीन माता के मन्दिर मे प्रसाद पाने को श्रद्धालुओ का ताता लगा रहा।इस मौके पर देवरी परिवार के संजय गुप्ता,लक्ष्मीचंद्र ओमर उर्फ मोना,अनूप अग्रवाल,विमलेश गुप्ता,कन्हैया ओमर, पदमचंद्र ओमर,आलोक गौड़,अनूप गुप्ता,गौरव त्रिवेदी,सुधीर त्रिवेदी,अंशुल गुप्ता,ज्ञानेंद्र मिश्रा,कंचन मिश्रा,राघव ओमर,अनुपम ओमर,शिवप्रकाश शुक्ला,केतन सिंह,सिद्धांत ओमर,आदर्श चौहान,ऋतिक ओमर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here