जिला पंचायत अध्यक्ष पर 140 करोड़ अनुदान हड़पने का आरोप
फतेहपुर जिला पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर धर्म बदलकर 140 करोड़ रुपये अनुदान हड़पने का आरोप लगा है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन कर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भी हथिया लिया। ऐसे में अनुदान के नाम पर धर्म परिवर्तन कर अवैध रूप से आर्थिक और राजनैतिक लाभ लेने का बड़ा मामला सामने आया है। मामले पर जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह पहुंच से बाहर हो गए। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है? यदि किया है तो फिर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कैसे बने हैं? और उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हुई?
मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह का नाम उस समय प्रकाश में आया, जब संजय सिंह ने इस पर जनहित याचिका लगाई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अभय सिंह ने पहले धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपनाया, फिर करोड़ों रुपये का सरकारी अनुदान लिया। इतना ही नहीं, इसके बाद फिर से हिंदू बनकर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भी ले लिया। संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सरकार और आरोपी अभय प्रताप सिंह से जवाब मांगा है।
क्षत्रिय से बौद्ध धर्म अपनाने का आरोप
संजय सिंह के अनुसार, अभय प्रताप सिंह सामान्य वर्ग से क्षत्रिय बिरादरी से थे। उन्होंने अपने शिक्षण संस्थाओं के लिए यूजीसी से अल्पसंख्यक समुदाय का लाभ लेने के लिए धर्म परिवर्तन किया। इसके लिए वह बौद्ध बने और करोड़ों रुपये का अनुदान लेकर सरकारी खजाने की लूट की। इतना ही नहीं अभय प्रताप सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हिंदू क्षत्रिय बनकर जिला पंचायत अध्यक्ष भी बन बैठे। पूरे मामले पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों से जवाब मांगा है।
झूठा प्रमाण पत्र लगाने का मामला
याचिकाकर्ता संजय सिंह ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बौद्ध धर्म का झूठा प्रमाण पत्र देकर 140 करोड़ रुपये का सरकारी अनुदान लिया। बड़ा सवाल तो यह है कि क्या वाकई में अभय सिंह ने धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपनाया और अनुदान लिया? और अगर अनुदान लिया तो फिर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हिंदू क्षत्रिय से कैसे लड़े? हालांकि, मामले पर कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है। घटनाक्रम पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
“जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने सरकार को अल्पसंख्यक का झांसा देते हुए 140 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं। साथ ही फिर से हिंदू क्षत्रिय दिखा कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद भी हथिया लिया। ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले के खिलाफ इलाहबाद उच्च न्यायालय में याचिका लगाई है। मामले पर न्यायालय ने एक्शन लिया है।”
संजय सिंह
याचिकाकर्ता, उच्च न्यायालय।
“ऐसे मामलों से जनपद की छवि खराब होती है। जिले के विकास के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे जनपद को अतिमहत्वकांक्षी जिले की श्रेणी से बाहर निकाला जा सके, लेकिन ऐसे मामले पीएम और सीएम की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। यह बेहद ही दु:खद है।”