…. सुल्तानपुर घोष थानान्तर्गत एक गांव की है रहने वालीं पीडिता महंत के साथ पहूँची सीओ आफिस.
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ खंडेश्वर धाम डलमऊ के महंत ने मोर्चा खोल दिया है।
मंगलवार को पीड़िता को साथ लेकर महंत पंडित विजय शर्मा उर्फ गणेश दास महराज ने खागा सीओ से मुलाकात करने पहुंचे। लेकिन उनकी मुलाकात सीओ से नही हो सकी है। उन्होंने पीड़िता को उसके पुराने धर्म मे वापसी कराकर पूरा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। सुल्तानपुर घोष थाना के एक गांव की रहने वाली युवती ने सीओ को दिए गए शिकायती पत्र मे बताया कि दो वर्ष पहले खखरेरू थाना क्षेत्र के रहने वाले लड़के से सोशल नेटवर्किंग साइट पर मुलाकात हुई थी! तभी उसने दोस्ती का आमंत्रण दिया! और उससे दोस्ती हो गई। उक्त व्यक्ति ने अपने घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक्स मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। नशे के फायदा उठाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी दिया !तो पीड़िता दबाव मे आकर लोक लाजवश के चलते साथ मे रहने लगी। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बना दिया। उक्त व्यक्ति ने पीड़िता से चार लाख रुपये भी ले लिये हैं!
युवक ने शारीरीक शोषण करके भगा दिया है। पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी संबंधित थाने मे दिया! लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। तब जाकर सीओ से शिकायत प्रार्थना पत्र दिया है। सीओ ने बतायाकि शिकायत मिली है !मामले की जांच कराई जाएगी। जांच मे मामला सही पाया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएंगी। उधर महंत ने पीड़िता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है!