हथगांम बिग ब्रेकिग

प्रधान,सभासद व नगर के वरिष्ठ नागरिक रहे मौजूद

दीपावली पर्व पर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भी की गई चर्चा

संवेदनशील इलाकों की ली जानकारी,आम जन को सुरक्षा का दिलाया विस्वास

पीस कमेटी की बैठक में आए लोगों ने थानाध्यक्ष के पहल कि-की तारीफ

(@पत्रकार बृजेश कुमार@)

हथगांम थाने में नावांगतुक थानाध्यक्ष ने थाने की बागडोर संभालते ही पीस कमेटी की बैठक कर क्षेत्र का जायजा लिया इस दौरान क्षेत्र की जनता व प्रधान,सभासदों सहित नगर के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक कर हालचाल जाना। वहीं आने वाले पर्व दीपावली को लेकर भी चर्चा की गई जहां थानाध्यक्ष ने लोगों से बातचीत में क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों की जानकारी ली। थानाध्यक्ष की पहली मुलाकात और बातचीत में लोगों ने विस्वास जताया और कानून ब्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर जनता व प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।इस दौरान थानाध्यक्ष अनिकेत भरद्वाज द्वारा क्षेत्र में मौजूद धार्मिक स्थल व होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली गई साथ ही सुरक्षा ब्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। वहीं थानाध्यक्ष ने महिला सुरक्षा पर भी जोर दिया जहां थानाध्यक्ष ने कहा की कोई भी हो बच्चें,महिला व बुजुर्ग निडरता पूर्वक अपनी शिकायत लेकर आकर अपनी शिकायत संबंधित मामले पुलिस से कहकर निस्तारण करवा सकते हैं। जहां सक्त लहजों में उन्होंने थाना प्रशासन से हर फरियादी की फरियाद को सुन तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। जिसको लेकर मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष की पहल की सराहना कर आत्मविश्वास जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here