फतेहपुर जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर, ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प मिशन रोजगार को सफल बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर एवं कौशल विकास मिशन, फतेहपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे से उद्योग विकास संस्थान, म.नं. 1870 कृष्णा टावर कुँवरपुर रोड, बिन्दकी फतेहपुर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर की जे. एम. डी. मैनपावर सोल्यू प्रा.लि. पंडीगढ़ ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स लखनऊ कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यू प्रा.लि. अहमदाबाद, पीपल ट्री आनलाइन सर्विसेज आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को वेतनमान 15000 से 20000 हेतु चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अन्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन साथ ही रोजगार मेले हेतु आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। कोई भी अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इंटर स्नातक आई.टी.आई. / डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष तक हो उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र स्वयं का बायोडाटा (कम से कम तीन प्रतियों में) व समस्त प्रमाण पत्र सहित आयोजन स्थल पर प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो। रोजगार मेले में आनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 15-3-2023 तक कार्यालय से सम्पर्क करें। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर अथवा किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर व कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here