• ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कप्तानगंज वन विभाग ने नही की कोई कार्रवाई
  • वन क्षेत्राधिकारी राजू प्रसाद ने दिया जांच का आदेश
    • जांच के बाद लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – राजू प्रसाद रेंजर
    कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज रेंजर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत किशुनपुर में उमरिया चौकी प्रभारी एवं कप्तानगंज वन विभाग की मिलीभगत से बिना परमिट के लगभग 100 पेड़ शीशम के बाग की कटान हुई है । उमरिया चौकी से लगभग 500 मीटर दूरी पर अवैध शीशम के बाग की कटान हुई है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग कप्तानगंज के कर्मचारियों को दिया था लेकिन कप्तानगंज वन विभाग अपना हिस्सा कमीशन लेकर मामले को रफा – दफा करने में सफल है । एक सप्ताह बीतने के बाद भी जांच एवं कार्रवाई के नाम पर लीपापोती की जा रही है ।
    जहां एक तरफ प्रदेश सरकार पौधारोपण कार्य कराने में जुटी है प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए पौधारोपण के नाम खर्च करती है वहीं दूसरी तरफ कप्तानगंज वन विभाग धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटान कराने में मस्त हैं अर्थात कप्तानगंज वन विभाग एक बार पौधारोपण के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट करता है और दूसरी बार हरे पेड़ों की अवैध कटान करवाकर अपनी जेब गर्म करता है । ग्राम पंचायत किशुनपुर में इतनी बड़ी संख्या में शीशम के बाग की कटान होने के बाद भी लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न होना उमरिया चौकी प्रभारी एवं वन विभाग कप्तानगंज पर तरह – तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं ।
    सूत्रों की माने तो उमरिया चौकी प्रभारी की मिलीभगत से माझा क्षेत्रों में अवैध पेड़ों की कटान धड़ल्ले से होती है और उमरिया चौकी प्रभारी अपना मनचाहा शुल्क लेकर मामले को दबाने में मस्त रहते हैं । उमरिया चौकी प्रभारी अवैध हरे पेड़ों की कटान को वन विभाग का मामला कह कर मामले को खत्म कर देते हैं इन्ही सब मनमानी कार्यों को लेकर दुबौलिया पुलिस विवादों में घिरी रहती है । उक्त प्रकरण में वन क्षेत्राधिकारी राजू प्रसाद ने कहा कि जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here