लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी एक्सीडेंट से हुए हत्याकांड से अभी तक नहीं उठा पर्दा

खुलासे के नाम पर एसपी के वीर चला रहे हैं अंधेरे में तीर

👉 हिमांशु कुमार पासवान युवक की रूह कर रही है पुकार आखिर कब मिलेगा न्याय

फतेहपुर। सल्तनत के बादशाह योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपद के पुलिस अधीक्षकों को फरमान जारी करते हुए कहा था कि भू माफिया तथा गुंडागर्दी या महिला उत्पीड़न या हत्याकांड करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। उनके फरमान का असर भले ही प्रदेश के अन्य जनपदों में होता नजर आ रहा हो किंतु इस जनपद के राधानगर थाने में बादशाह के फरमान का कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने जनपद का पदभार ग्रहण करने के बाद सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया उस थानाध्यक्ष को पद मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में घटनाएं घटित हो चुकी हैं उन घटनाओं का शीघ्र खुलासा करके आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अभैय्या लक्ष्मणपुर पोस्ट फतेहपुर के निवासी राजकुमार पुत्र स्वर्गीय जगमोहन निवासी पीड़ित का पुत्र हिमांशु कुमार पासवान एक दलित को दो लोगों ने निर्मम हत्या करने के बाद शव को राधा नगर क्षेत्र के बहुवा रोड अंदौली पुलिया के आगे एक सड़क दुर्घटना का रूप देकर अपनी बचत करते हुए यह दिखाया गया है कि उसका एक्सीडेंट हुआ जब कि सीसी फुटेज में देखा जाएगा तो उसको मोटरसाइकिल में हत्या करके बैठा कर के लाया गया था हत्या की घटना को लगभग एक माह 22 दिन बीत रहे हैं और राधा नगर पुलिस खुलासे के नाम पर महज अंधेरे में तीर चला रही है। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गांव निवासी हिमांशु कुमार पासवान गांव से बहन आकांक्षा देवीको लेकर परीक्षा दिलाने अपने स्कूटी से दिनांक 08/06/2023 को शहर के डॉ भीमराव अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज गेट के पास ही अपनी स्कूटी खड़ी कर दिया जहां अतुल द्विवेदी पुत्र विनोद निवासी कसेरूवा थाना कोतवाली जिला फतेहपुर शिवम पुत्र उमेश निवासी बहलोलपुर थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर अपनी मोटरसाइकिल से जिसका नंबर यूपी 71ए एस 0270 पीड़ित के पुत्र को गेट पर ही मिल गए और जबरन अपनी मोटरसाइकिल मैं बैठा लिया यह बात पीड़ित की पुत्री आकांक्षा देवी ने देखा और उन्हें रोका तो उन लोगों ने कहा कि अभी पेपर दे दो हम आ जाएंगे। और अतुल द्विवेदी उसी में वह भी परीक्षा दे रहा था मगर उस दिन परीक्षा नहीं दिया इससे प्रतीत होता है कि घटना का अंजाम देने देने के कारण परीक्षा नहीं दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
जहां पीड़ित ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 155/2023 अंतर्गत 279,304 ए 337,338 आईपीसी थाना राधा नगर जिला फतेहपुर सरकार बनाम अज्ञात चालक वाहन संख्या यूपी 71 ए एस 0270 की विवेचना में हत्या की धारा बढ़ाए जाने के लिए पीड़ित जिलाधिकारी को एक लिखित तहरीर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here