फतेहपुर आज शहर के राधा नगर स्थित सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान ग्लोबल पब्लिक स्कूल मैं वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया l आयोजित समारोह में बच्चों के साथ अभिभावकों की भारी संख्या में उपस्थिति रही आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक उमेश गुप्त व प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया l
परीक्षा फल प्राप्त करके बच्चे खुशी से झूम उठे तथा उनके अभिभावक भी उनकी इस खुशी को देखकर फूले नहीं समा रहे थे l
इस अवसर पर परीक्षा फल के अतिरिक्त विद्यालय में कुछ विशेष पुरस्कार भी दिए गए जिसमें मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड सिद्धि को, मोस्ट पंक्चुअल स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड शुभी शुक्ला को, एक्टिव पार्टिसिपेशन ऑफ द ईयर अवार्ड अंकित को, स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ग्लोबल अर्जुन अवार्ड आयुष कुमार को, राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड अंश को, ओवर ऑल एक्सीलेंस अवॉर्ड अदिति सिंह को तथा संपूर्ण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड प्राची सिंह को दिया गया l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ल ने सभी को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा अभिभावकों को विद्यालय पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देने के साथ-साथ आश्वस्त किया कि आगे चलकर भी विद्यालय उनकी आशाओं पर खरा उतरेगा तथा बच्चों के विकास के लिए सभी आयामों में उत्कृष्ट प्रयास किया जाएगा l इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की l
आयोजित समारोह में विद्यालय के शिक्षक तुषार गुप्त,नम्रता त्रिपाठी,मुकेश कुमार,हिमांशु मिश्रा,असरा जाफरी,नेहा शुक्ला,अपर्णा, मोहम्मद फरहान, रूद्रेश त्रिपाठी सहित विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे l