आगरा- मंडल रेल प्रबंधक श्री आनन्द स्वरुप के निर्देशन में मंडल में समय-समय पर अवैध वसूली करने वाले पार्किंग संचालको,ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाती है मंडल ने 03 माह,1 दिसम्बर-22 से 27 फरवरी-23) तक जिसमे पार्किंग संचालको, ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली, तय शुल्क से ज्यादा पैसे वसूलने पर संचालको,ठेकेदारों पर मंडल के पार्किंग स्टेंडो पर 23 केस पर लगभग 01 लाख रु का जुर्माना लगाया गया है | जिसमे 23 केस मे ईदगाह स्टेशन पर – 02,रुंधी -01,आगरा छावनी -10 ,आगरा फोर्ट- 08 एवं मथुरा जं.के – 02 पर जुर्माना लगाया गया है मंडल में समय- समय पर बस स्टैंड पार्किंग,कार पार्किंग,साइकिल, स्कूटर पाकिंग आदि का निरीक्षण किया जाता है और समय समय पर पार्किंग ड्राइव चलायी जाती है जिसमे पार्किंग संचालको से पार्किंग का रिकार्ड एवं बिल बुको का निरिक्षण किया जाता है और पार्किंग ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली, तय शुल्क से ज्यादा पैसे वसूलने पर पार्किंग संचालको पर समय समय पर जुर्माना लगाया जाता है आगरा मंडल की जन संपर्क अधिकारी कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनो की पार्किंग स्टैंड पर तय शुल्क से ज्यादा पैसे वसूलने पर समय समय पर कार्रवाई की जाती है। यात्रियों से अनुरोध है की दर सूची से अधिक पैसौ का भुगतान ना करे | प्रत्येक पार्किंग स्टैंड पर दर सूची का बोर्ड लगा हुआ है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here