फतेहपुर विकास भवन सभागार में सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रमुख सचिव, परिवहन, उ0प्र0 शासन, एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में अधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन के आवेदनो का सत्यापन तत्काल करा दे। पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व), विद्यालय, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, समाजसेवी ट्रक एसोसिएशन के साथ संवाद करे और सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से प्रचार प्रसार किया जाय। अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि बैठक में जिन लोगो द्वारा जिस स्थान पर साइन बोर्ड, ब्रेकर बनाने की बात कही गई है वहा तत्काल बनाया जाय ताकि दुर्घटना न हो। समाजसेवी अशोक तपस्वी से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक के सड़क सुरक्षा के प्रति सद्भाव रखने वाले लोगो को टीम में जोड़ा जाय, जिससे दुर्घटना होने पर 112 एवं 108 एम्बुलेंस बुलाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दे ताकि समय से इलाज हो सके और घायल व्यक्ति की जन बच सके। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया जाय ताकि दुर्घटना में कमी आ सके। हिट एंड रन के 06 आवेदन प्राप्त हुए है 02 का निस्तारण हुआ है शेष में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ है सभी थानों में हिट एंड रन के फार्म रखवाए जाय। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना हो चुकी है, को सक्रिय रखा जाय। एआरटीओ को निर्देश दिए कि समय समय पर अभियान चलाकर अधिनियम 1988 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाय और चालान किए वाहन की संख्या, जारी किए गए सम्मन और वसूली की धनराशि वर्षवार अलग–अलग अंकित की जाय। ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्यवाही हेतु संयुक्त टीमों को अलग अलग लगाकर कार्यवाही की जाय।
एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित की जा रही है। 01 अप्रैल 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक चालको द्वारा यातायात का पालन नहीं करने, दोपहिया वाहनों के चालको द्वारा हेलमेट न पहनने, चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, सीमा से अधिक गति में वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने, बिना वैध बीमा के वाहन चलाने, वाहन में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर अधिनियम के अंर्तगत कुल 63398 वाहनों के चालान किये गाए जिसमे 3772 वाहनों में शमन की कार्यवाही के उपरांत रु0 42.36 लाख का शमन वसूला गया। ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 993 चालान तथा 429 वाहन बंद करते हुए रु0 2.55 लाख शमन शुल्क जमा कराया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप परिवहन आयुक्त कानपुर परिक्षेत्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रगति यादव, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, समाज सेवी अशोक तपस्वी, विद्यालय/महाविद्याल के प्रधानाचार्य रामकृष्ण गोस्वामी, अशोक पाठक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here