भूमाफियाओं ने ग्रामीणों की पट्टेवाली जमीन को जबरदस्ती किया कब्जा,पीड़ितों ने जिलाधिकारी को पुनः दिया शिकायती पत्र

फतेहपुर यूपी में योगी बाबा की सरकार होने के बावजूद भी अभी भूमाफियाओं का कहर लगातार जारी है उधर योगी बाबा भूमाफियाओं के घर पर बुल्डोजर चलाने की बात कर रहे हैं तो इधर भूमाफिया गरीब,मजदूर व्यक्तियों की जमीन को जबरदस्ती हड़पे ले रहे हैं।आपको बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के घनश्यामपुर परगना कोढ़ तहसील बिंदकी थाना जहानाबाद के पीड़ितों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वे सभी गरीब मजदूर व्यक्ति हैं और मजदूरी कर किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।जहां ग्रामीणों ने बताया कि उनको जमीन गांव सभा की भूमि पट्टे पर दी गई थी।जहां उस पर कुछ भू माफिया जैसे कि उमेश व ज्ञानेंद्र,राजेश,सुरेश कुमार पुत्रगण अयोध्या प्रसाद पटेल,प्यारे पुत्र रज्जू,पूनम उत्तम पत्नी अवधेश अपनी दबंगई के बल पर हम गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लिया है व ढाबा बना लिया है।जहां ग्रामीणों ने बताया कि जिसकी सूचना परगना मजिस्ट्रेट बिंदकी को कई बार दी जा चुकी है व सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन भी भेजा जा चुका है तथा जिलाधिकारी फतेहपुर को भी शिकायती पत्र दिया गया था।ग्रामीणों ने बताया कि फिर भी अभी तक उनको कोई भी न्याय नहीं मिला है जिससे भूमाफियाओं के और भी हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि गाटा संख्या 378 जिसका कुल क्षेत्रफल 1.817 हेक्टेयर है और जिसको राजस्व अधिकारियों द्वारा कई हिस्सों में केवल कागजों पर ही बांटा गया है।परंतु गाटा संख्या 378 ग्राम घनश्यामपुर परगना कोड़ा तहसील बिंदकी के बावत कई बार तहसील में पैमाइश करने तथा हर खातेधारकों की जमीन चिन्हित करने के लिए शिकायती पत्र सह खातेधारको के द्वारा समय समय पर दी गई।ग्रामीणों के मुताबिक आजतक उस जमीन की पैमाइस न तो राजस्व अधिकारियों द्वारा की गई और न ही चिन्हित किया गया कि उपरोक्त गाटा संख्या 378 के खतौनियों में दर्शाए गए हिस्से कहां कहां मौजूद हैं और उनकी चौहद्दी कहां हैं।जिसके कारण गाटा संख्या 378 के प्रत्येक हिस्से की खतौनियोंं में अध्यासित कर खाता धारक उपरोक्त गाटा संख्या 378 का सह खातेदार है।जहां ग्रामीणों ने आज पुनः न्याय की उम्मीद लेकर तहसील दिवस बिंदकी फतेहपुर शिकायती पत्र देते हुए गरीबों के पट्टे वाली भूमिधारी जमीन गाटा संख्या 378 को भूमाफियाओं के चंगुल से छुड़ाए जाने तथा दबंगों पर उचित कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है अब देखने वाली बात यह है कि जिलाधिकारी इस मामले पर कितना खरी उतरती हैं उन भूमाफियाओं पर कोई कार्यवाही होगी या गरीब मजदूर व्यक्तियों को उनकी जमीन वापस मिल पाएगी या नहीं??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here