बाराबंकी डिप्टी कमिश्नर मनरेगा बृजेश त्रिपाठी जी ने ब्लाक सभागार में की मनरेगा कार्यों की समीक्षा
माडल तालाब बनाने हेतु प्रेरित किया गौशाला के रखरखाव, मनरेगा पार्क ,अमृत सरोवर , खेल मैदान विकास कार्यों को कराने पर जोर आधार कार्ड सीडिंग,मोबाइल नंबर अपडेशन, ए बी पी एस से एकाउंट का लिंकेज कराया जाना आदि की समीक्षा की।प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव ,रोजगार सेवक व तकनीकी सहायकों से की।श्रम सामग्री के अनुपात को ध्यान रखते हुए प्रत्येक गाँव में 5-5 श्रम परक कार्यों को कराए जाने पर जोर बैठक में खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक,अवर अभियंता के के वर्मा,जिले के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार,रेनू रावत,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आशीष कुमार ग्राम पंचायत के सचिव मनीष शुक्ल,वीरेंद्र तिवारी,सुरेश यादव,धर्मेंद्र वर्मा,कुलदीप श्रीवास्तव, सतीश वर्मा,तकनीकी सहायक गजराज वर्मा,अखिलेश कुमार,जे बी सिंह,रोजगार सेवक अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, शकील अहमद, राजकुमार, अशोक वर्मा,मुकेश,महादेव ,अजय ,प्रेमलता, महादेव आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा