आगरा। आगरा जिले के शासन व प्रशासन द्वारा कड़े निर्देशो के बावजूद भी ताजमहल पर पर्यटकों के साथ ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बीते रविवार को ताजमहल देखने आए पश्चिमी बंगाल के पर्यटको को कुछ लोगो ने ठगी का शिकार बना दिया। पीड़ित पर्यटक का आरोप लगाया है कि चार हजार रुपये के मार्बल के सामान के उनसे 31 हजार रुपये वसूले गए। इतना ही नहीं फोटोग्राफी और पेठे के रु भी मूल्य से अधिक वसूले गए। पर्यटक की शिकायत पर थाना ताजगंज पुलिस ने गाइड सहित चार लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी निवासी शाशांक दीक्षित रविवार को ताजमहल देखने आये। व यूसुफ नामक गाइड उन्हें खरीदारी के लिए दक्षिणी गेट पर ले गया। व बॉबी मार्बल नामक दुकान से उन्होंने मार्बल का कुछ सामान खरीदने पर पर्यटक से 31 हजार रुपये वसूले गए। व दुकान से पेठा भी अधिक मूल्य में दिलाया। इतना ही नहीं ताजमहल में 40 फोटो के फोटोग्राफर ने 2800 रुपये बसूले।
वही इस मामले में इंस्पेक्टर थाना ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पूर्व में भी ठगी के मामले सामने आए
ताजमहल पर आने बाले पर्यटकों को ज्यादा कीमत में सामान की बिक्री का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी पर्यटकों के साथ ठगी हो चुकी है। पर्यटक पुलिस से कई बार शिकायत कर चुके हैं व केस भी दर्ज हुए। लेकिन विधिवत कार्रवाई न होने के कारण धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।