उमेश तिवारी
जिला संवाददाता ।
संविधान रक्षक।
बाराबंकी: बाराबंकी में जिला अध्यक्ष अंकित द्विवेदी और महामंत्री आनंद यादव जिला उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता के नेतृत्व में सभी कोविड 19 कर्मचारियों का BPHU ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में हुआ समायोजन जिससे सभी कोविड कर्मचारी ज्वाइनिंग करने के बाद सभी लोगों को मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी के द्वारा पुष्प और प्रभु श्री राम जी की स्मृति चिन्ह देकर दिया धन्यवाद । जिसमें सभी कर्मचारी रहे उपस्थित सीएचसी टिकैत नगर से अंकित द्विवेदी सीएचसी रामनगर से आनंद यादव सीएचसी बड़ागांव से आकाश गुप्ता फतेहपुर से ललित कुमार सिद्धौर से पवन घुंघटेर से शिवम देवा से दीप्ति त्रिवेदीगंज से सचिन दीपक वर्मा सीएचसी सिरौली गौसपुर, आलोक कुमार सीएचसी जाटा बरौली मुख्यालय से सीमा,विनय,अवनीश,रजनीश आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।