संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी, 16 दिसम्बर। ग्राम पंचायत हसी मऊ विकासखंड बंकी तहसील नवाबगंज में जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा की जा रही फार्मर रजिस्ट्री का आकस्मिक अवलोकन किया एवं मौके पर ही एक किसान की फार्मर रजिस्ट्री की गई तथा सीएससी एवं पंचायत सहायक तकनीकी सहायक एवं लेखपाल को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि की लिस्ट से कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री शीघ्र पूरी करें, जिससे आने वाली प्रधानमंत्री सम्मान निधि सभी कृषकों को मिल सके।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी श्री राजित राम, तहसीलदार नवाबगंज श्री शरद कुमार सहित संबंधित लेखपाल तथा प्रधान आदि उपस्थित रहे।