तहसील दिवस मे शिकायत के बाद भी विधवा मां को नहीं मिला न्याय
किशनपुर कस्बा निवासी राजेश यादव को शनिवार सुबह स्वाट टीम द्वितीय व किशनपुर पुलिस उठा ले गई जिसका पता करने पर कहीं पता नहीं चला तो आरोपी की विधवा मां ने खागा में हो रहे समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए एसपी से पुत्र को बेवजह घर से उठाने की बात बताई जिसके बाद भी पुलिस ने शाम 4:00 बजे 10 किलो गांजा के साथ राजेश को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की जैसे ही सूचना डाली क्षेत्र में यह बात किसी के गले के नीचे नहीं उतरी
किशनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राजेश यादव को शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे फतेहपुर स्वाट टीम द्वितीय भारी विंध्यवासिनी तिवारी व किशनपुर पुलिस घर से उठा लाई जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया काफी पता करने के बाद कोई पता नहीं चला कहां ले गया कौन था जिसके बाद पीड़ित की विधवा मां जगरनिया ने खागा में हो रहे समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को शिकायत पत्र देते हुए बताया मेरे निर्दोष पुत्र को शनिवार सुबह फतेहपुर एसओजी घर के अंदर से मारपीट कर महिलाओं से अभद्रता कर उठा ले गई घर में रखे पैसे भी साथ ले गए जिसके विरुद्ध राजनीतिक कार्यवाही का डर बताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी परंतु पुलिस ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसके बाद फतेहपुर पुलिस ने शाम 4:00 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए दावा किया कि कस्बा निवासी राजेश यादव पुत्र जागेश्वर को शनिवार रात 12 बजे घर के पास से 10 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े होने लगे लोग ट्विटर पर फतेहपुर पुलिस के विरोध में ट्रेंड करने लगे आखिर निर्दोष युवक को घर से उठा कर पुलिस ने कैसे बना दिया गांजा तस्कर और सबसे बड़ी बात 10 किलो गांजा पुलिस को मिला कहां से जांच का विषय है अगर इस पर निश्चित ही किसी जांच एजेंसी से जांच होती है तो सच सामने आएगा
वहीं इस मामले को लेकर एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है अगर किसी निर्दोष को घर से उठाकर गांजा लगाया गया है तो जांच का विषय है