फतेहपुर – जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में सपा नेता प्रधान के खिलाफ शिकायती पत्र देने पर बीती रात ग्राम प्रधान के इशारे पर आधा दर्जन से अधिक गुर्गों ने पीड़ित को घर के घुसकर जमकर मारपीट कर दी।दोबारा शिकायती पत्र देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना थारियाव क्षेत्र के दिहुली गांव निवासी विद्यावती पत्नी कमलेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती रात वह घर पर अपनी पुत्री सुनीला देवी के साथ थी।तभी सपा नेता ग्राम प्रधान राकेश कुमार लोधी के इशारे पर उसका पप्पू उर्फ उमेश पुत्र मोहन लाल,महेंद्र पुत्र कंधई, मोनू पुत्र रामआसरे,लवकुश पुत्र विनेश पासवान,रामा पुत्र ईसुरी, शीतल पुत्र भिक्खा,शिव पुत्र चंद्रकिशोर व भुल्लू पुत्र राम आसरे अवैध असलहा से लेश होकर घर आए और बुरी बुरी गाली देने लगे।विरोध करने पर घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे।पुत्री ने फोन कर अपने पिता को बुलाया को उन्हे भी मारपीट की।दोबारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।थारियावं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार ही पुलिस जांच करेगी।