फतेहपुर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला चिकित्सालय मे विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, मा0 विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में में कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर केक काटकर(नवजात बच्चियों/मां के माध्यम से) बेबी किट भेंट कर अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला अस्पताल में जन्मी 24 बच्चियों को उपहार स्वरूप 01 बेबी किट, 01 सेट वस्त्र, 01 बेबी बेड, 01 बेबी बैग, 01 सेट खिलौना, 01 बेबी कंबल और बच्चियों के माताओं को एक-एक साड़ी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एसीएमओ, सीएमएस पुरुष/महिला, डीपीएम, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य चिकित्साकगण सहित बच्चियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।