फतेहपुर जिला कारागार फतेहपुर का आज दिन शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय, दवा भण्डारण कक्ष (स्टोर रूम), चिकित्सा कक्ष, पाकशाला ( रसोई घर) पुरुष/महिला बैरकों को देखा। बैरक उपस्थित निरुद्ध बन्दियों व्यवस्थाओ के बारे पूछताछ किया और बन्दियों द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से व्यवस्था दी जाती है, साथ ही बन्दियों के बैग खोलकर जांच किया जिसमें कोई अवांछित वस्तु नहीं पायी गई। चिकित्सालय में भर्ती बंदी मरीजों को मिल रहे उपचार की जानकारी किया। बन्दियों हेतु आरओ प्लांट से शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जा रहा हैं। निरुद्ध बन्दियों को मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है। जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला बंदियों के बच्चों के शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्र व सुरक्षा के साथ जेल से बाहर स्कूल भी जाते है। इस मौके जिला जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहे।