फतेहपुर। जिले के औंग थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर होमगार्ड की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार औंग थानां क्षेत्र के रियारी गाँव निवासी स्व. राम पाल का 55 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव जो कानपुर जनपद के फजलगंज थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात था। रोज की भांति वह ड्यूटी पर जाते समय अपनी साइकिल एनएच 2 पर किसी परचित के यहां खड़ी किया करता था। और वापस आने पर साइकिल से घर जाता था बीती शाम ड्यूटी से वापस घर जाते समय वह शादीपुर गाँव के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।