घरों व ब्यवसायिक स्थलों का सूखा व गीला कचरा डस्ट कलेक्टर को देने की अपील –ई ओ
खागा /फतेहपुर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी लालचंद मौर्या के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के माध्यम से एक रैली निकालकर नगर वासियों को जागरूक कर जन संदेश दिया गया।
खागा नगर पंचायत क्षेत्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरुकता रैली निकालते हुए अधिशाषी अधिकारी लालचंद मौर्या ने बताया कि समस्त नगर वासियों को जानकारियां हेतु रैली निकालकर संदेश दिया जा रहा है कि अपने अपने घरों का सूखा कचरा व गीला कचरा कहां डालना चाहिए। और कहां नहीं डालना चाहिए।यह सभी जानकारियां रैली के माध्यम से नगर वासियों को दी जा रही है। और इन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर रैली निकालकर संदेश दिया जा रहा। और साथ ही साथ तथा इन्होंने बताया कि रैली का शुभारंभ नगर पंचायत परिसर से किया गया।नगर क्षेत्र के किशनपुर रोड,जी टी रोड,शब्जी मण्डी सहित नगर में विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः नगर पंचायत परिसर में रैली का समापन किया गया। और साथ ही साथ यह बताया गया कि सुबह 10 बजे तक अपने अपने घर व ब्यवसायिक स्थल का सूखा व गीला कचरा डस्ट कलेक्टर को देने की अपील की गयी है।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी लालचंद मौर्या, समस्त स्टाफ सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे।