संविधान रछक अखबार मंडल ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी–
कौशाम्बी। आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम जनपद कौशाम्बी मे उड़ाई जा रही धज्जियां जिले में हर एक चौराहे और तिराहे पर पुलिस फोर्स बल तैनात है, फिर बिना चेकिंग के एक बाइक से लेकर कार अन्य बड़े अन्य वाहनों की चेकिंग की जाती है। लेकिन जिले में बालूलाद कर ट्रैक्टर धड़ल्ले से बाई रोड होकर जा रहे हैं, ट्रैक्टरों आखिर क्यों नहीं होती ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई कौशाम्बी जिला प्रशासन पर उठ रहे बड़े-बड़े सवाल आखिर ओवरलोड वाहन पर जिला प्रशासन क्यों है मेहरबान, जिले मे बिना हेलमेट और तीन सवारी पर नहीं बक्से जाते वाहन चालक – चालकों पर उचित कार्यवाही होती है, लेकिन बालू से लदा – लद ओवर लोड वाहनों पर नहीं होती कार्यवाही इसमें जिला प्रशासन कि नाकामी साफ दिखाई दे रही है।