फतेहपुर। जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डो में अधिकाधिक खेत मे तालाब खोदकर, वर्षा जल संचयन करके भूजल स्तर में वृद्धि करे साथ ही फसलो के उत्पादन वृद्धि हो सके। इस योजना से नियमानुसार कार्यवाही किसानों को लाभान्वित करे। प0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, नामिम गगे योजना, नेशनल मिशन फार सस्टनेबुल एग्रीकल्चर योजना के बारे में चर्चा किया। समिति द्वारा योजनाओ का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। पिछले बैठक की कार्यवाही की पुष्टि किया। समिति के सदस्यों के सुझावों पर नियमानुसार अमल करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समिति सदस्य गण सहित अन्य सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।