खागा/फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी संजय कुमार के निकट सर्वेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार चतुर्वेदी ने मय हमराह पुलिस बल द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर खुलासा किया। और अभियुक्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के तहत न्यायालय भेज दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर गांव निवासी मोहित जयसवाल पुत्र फूलचंद जयसवाल पुत्र हीरालाल जयसवाल की दिनांक 2 अगस्त 2022 को नई बाजार के सामने नेशनल मार्ग स्थित ज्ञान सिंह चाचा के यहां गोली लगने से हत्या होने पर पुलिस ने वादी फूलचंद्र जयसवाल की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 314/22 की धारा 302,452,506 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था जिसके आधार पर पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए स्वतंत्र चश्मदीद साक्षी व अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त ज्ञान चन्द्र जयसवाल जो मृतक का चाचा को हत्या में प्रयुक्त असलहा के बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर लिया।वही प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर विवेचना दौरान स्वतंत्र चश्मदीद साक्षी व अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन पर वास्तविक अभियुक्त ज्ञान चन्द्र जयसवाल पुत्र हीरालाल जयसवाल को हत्या में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया। और इन्होंने बताया कि दिनांक 2 फरवरी 2023 को समय लगभग 1.30 बजे शब्जी मण्डी से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।