फतेहपुर तहसील बिन्दकी के विकास खण्ड खजुहा अंतर्गत भेवली वृहद गौआश्रय स्थल का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निरीक्षण किया । उन्होंने गौवंशो के लिए पशुआहार, भूषा, दाना, चोकर, हरा चारा आदि की उपलब्धता की जानकारी ली और मौके पर देखा। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 332 गौवंश है, ठंड से बचाव के लिए 07 स्थानों पर अलाव जलते हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए अलाव प्रतिदिन जलाया जाय साथ ही निगरानी भी की जाय। गौवंशो के लिए हरे चारे के लिए 04 बीघे गौचर भूमि में नैपियर घास की बुआई की गयी है, और आवश्यकता अनुसार गौवंशो के लिए हरे चारे की बुआई भी की जाय। गौवंशो को ठंड से बचने के लिये काऊ कोट का भी वितरण किया । जिलाधिकारी ने गायों के बछिया/बछड़े को दुलराते हुए अपने हाथों से गुड़ खिलाया। उन्होंने निर्देश दिए कि गौवंशो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए गौआश्रय स्थल की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाय। ईयर टैगिंग से शेष बचे गौवंशो की जल्द ईयर टैगिंग कराया जाय।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, ग्राम सचिव,ग्राम प्रधान, गौपालक सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here