फतेहपुर – पुरानी चुनावी रंजिश में भाजपा मंडल अध्यक्ष को बीच सड़क महिलाओं ने लाठी डंडे और चप्पलों से किया पिटाई,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
यूपी के फतेहपुर में चुनावी रंजिश को लेकर किसी बात पर विवाद होने पर एक व्यक्ति को बीच सड़क महिलाओं ने लाठी डंडे और चप्पलों से जमकर पिटाई कर दिया।जिसके रह चलते लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जिले के सोशल मीडिया में एक व्यक्ति को कुछ महिलाएं और लड़के पकड़कर बीच सड़क पर लाठी डंडे व चप्पलों से जमकर गिरा गिरा कर पीट रहे हैं।वही कुछ युवक पिटाई करते वीडियो बनाने में लगे है जिसका रास्ते से निकल रहे किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित के तहरीर पर 4 लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा कि जिस व्यक्ति की महिलाएं लाठी डंडे और चप्पलों से पिटाई कर रही है वह जनाब भाजपा के मंडल अध्यक्ष है और चुनावी रंजिश को लेकर किसी बात विवाद होने पर महिलाओं ने बीच सड़क पर पिटाई कर दिया।यह वायरल वीडियो जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आंबी गांव है।
इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश में किसी बात को लेकर कुछ महिलाओं और लड़कों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष भोला को सोमवार की शाम करीब 6 बजे गांव के बाहर बीच सड़क पर लाठी डंडे से पिटाई कर दिया था इस मामले में 4 लोगों पर 323,325,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।घायल भाजपा के मंडल अध्यक्ष भोला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।