धाता- कारीकन धाता के भांग के ठेका पे राजू त्रिवेदी पुत्र हरी दत्त त्रिवेदी उम्र लगभग 50 वर्ष की मौत
आज दिनांक दो फरवरी दिन बुधवार को भांग के ठेका पर जब सेल्समैन ने शटर उठाया तो मृत मिला राजू त्रिवेदी सेल्समैन विकाश तिवारी ने बताया की कल रात लगभग 9 बजे प्रदीप कुमार मिश्रा उर्फ़ बल्लू महराज पुत्र नरेन्द्र देव मिश्रा निवासी रछपालपुर आया और बोला की हम लोगों को नशा ज्यादा हो गया है घर नहीं पहुंच पायेंगे इसलिए राजू को यहीं दुकान पे लिटा दो कल घर जायेंगे यह कहकर यंहा से चले गए तो मैंने दुकान के अंदर तखत पे लिटा दिया और कम्बल ऊपर से डाल दिया फिर शटर बंद करके अंदर लेट गया जब सुबह उठा तो मुझे राजू त्रिवेदी मृत मिला लेकिन सूत्रों से पता चला की शाम 6 बजे राजू त्रिवेदी व प्रदीप कुमार मिश्रा उर्फ़. बल्लू महराज रछपालपुर चौराहा पे ड्रिंक कर रहे थे फिर धाता आने की क्या वजह हुयी वही राजू त्रिवेदी का भाई विनय त्रिवेदी ने बताया की मामला संदिग्ध है जो लोग उसे लेकर आये है हमें उनपर संका है लेकिन पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा परिवार वालों का रो रोकर बुराहाल है धाता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर बाड़ी को पोस्टमार्डम के लिए भेजवा दिया है धाता थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने बताया की मामला संदिग्ध है पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद स्थिती साफ होगी |