फतेहपुर जिले की पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों का गांजा बरामद करते हुए दो शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन गाँजा तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। आपको बता दें कि सदर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम को लोधीगंज इलाके से चेकिंग के दौरान लोडर में भरे दो कुंतल पांच किलोग्राम गाँजा बरामद करते हुए दो शातिर तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है। और तीन शातिर तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस के मुताबिक फरार हुए अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करते हुए सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाई की जाएगा। वही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि लगातार शराब और मादक पदार्थों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमे दो गाँजा तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। तीन भागने में कामयाब रहे हैं उनको शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 2 कुंतल 5 किलोग्राम गाँजा बरामद हुआ है। जो पिकअप गाड़ी में लेकर आ रहे थे। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाई की जाएगी।