फतेहपुर! पाल सामुदायिक उत्थान समिति की अयाह शाह विधान सभा मे सेक्टर बैठकों के लगातार आयोजन के क्रम में जरौली सेक्टर की बैठक ग्राम ऐमातपुर मे सम्पन्न हुई l बैठक का संचालन लक्ष्मीशंकर पाल एवं अध्यक्षता डा. अमित पाल (अध्यक्ष पाल सा उ समिति / सदस्य संयुक्त सामाजिक एकता मंच) फतेहपुर उपस्थित रहे l बैठक को जिला कोषाध्यक्ष मा. उमेश पाल (पूर्व प्रधान मल्हीपुर), जिला महासचिव सूरजभान पाल, जिला कमेटी दिनेश पाल, अशोथर ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र पाल , हसवा ब्लाक अध्यक्ष रोशन पाल, बहुआ ब्लाक अध्यक्ष गंगासागर पाल बुद्धीलाल पाल, रामसनेही पाल,आदि ने संबोधित किया वक्ताओ ने समाज को जाति से जमात के रूप में तब्दील करने हेतु अपने महापुरुषों की विचारधारा से अवगत कराते हुए वर्तमान मे obc,sc,st और अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार और खत्म हो रहे संविधानिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागृत करते हुए संगठन की सदस्यता दिलाकर कमेटी का गठन किया गया. बैठक में रामकिशोर पाल, भोला पाल, पंकज पाल, नागेंद्र पाल, छोटेलाल पाल, अनूप पाल, जितेंद्र पाल, बबलू पाल, राजेश पाल, राजकुमार पाल, रामबाबू पाल, रामनरेश पाल, रामरूप पाल, विक्रम पाल, अनुरुद्ध पाल, रामसनेही पाल, रमेश पाल, बच्छराज पाल, रामबरन पाल, राज किशोर पाल, संदीप पाल, रघुराज पाल, रज्जन पाल, इंद्रपाल पाल, रामबली पाल, कृष्णपाल पाल, रामदत्त पाल, अखिलेश पाल, रामचंद्र पाल,शीतल पाल,छविनाथ पाल, श्रवण पाल, सत्यप्रकाश पाल, राकेश पाल, उमेश पाल, रामपाल, महावीर पाल, प्रभु पाल, श्याम बाबू पाल, राधेश्याम पाल, गया प्रसाद पाल, संकठा प्रसाद, सत्यम पाल, राजेंद्र पाल, मुलायम सिंह पाल, रामधनी पाल, जिया लाल, राम आसरे पाल, सीताराम पाल, शिव भूषण पाल सहित आदि क्षेत्रीय तमाम लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here