खागा (फतेहपुर)कस्बे के नौबस्ता रोड स्थित रावण मैदान में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ रामलीला कमेटी मंत्री सूर्य प्रकाश एडवोकेट व ब्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित पांडेय ने फीता काट कर किया।इस हस्त शिल्प प्रदर्शनी के आयोजक रहमान अंसारी रहे।
खागा कस्बा नौबस्ता रोड स्थित रावण मैदान में हस्त शिल्प प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए रामलीला कमेटी मंत्री सूर्य प्रकाश एडवोकेट ने बताया कि हस्त शिल्प प्रदर्शनी 15 दिन तक चलेंगी।इस प्रदर्शनी में सर्दी के उपयोगी सामग्रियों की दुकानें हैं। जिसमें लोगों के उपयोग हेतु सस्ते अच्चे गर्म वस्त्र मेला आयोजकों द्वारा कराये गये है।वही हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजक रहमान अंसारी ने बताया कि खागा कस्बे में पहली बार प्रदर्शनी लगाई गई है।इसके पहले मिर्जापुर में तहसील परिसर के समीप प्रदर्शनी चल रही थी। और इन्होंने बताया कि सर्दी से बचाव हेतु गर्म वस्त्रों के उपयोग में आने वाले लेडीज व जेंट्स एवं खादी ग्रामोद्योग गर्मी व ठंडी में पहने वाले उपयोग सस्ते अच्छे वस्त्रो की दुकानें स्थापित है।
इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित पांडेय, रामलीला कमेटी मंत्री सूर्य प्रकाश एडवोकेट, हरिश्चन्द्र सिंह, सुरेश चन्द्र गुप्ता,अन्नू कटियार समाजसेवी,गंगा राम पूर्व सभासद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।