फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की सीएचसी में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी शिकायत मृतिका के मायके वालों ने स्थानीय पुलिस से की तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पति को हिरासत में लेकर पूँछतांछ कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बुड़ैला मजरे पिपौरी गाँव निवासी अनूप कुमार उमराव की 21 वर्षीय पत्नी पूनम की इलाज के दौरान बिंदकी सीएचसी में हुई मौत। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के मामा कमल राज पटेल ने बताया मृतिका की शादी 5 मई 2023 को हुई थी। मृतिका की बहन विभा पटेल ने बताया तीन चार दिन पूर्व बहनोई ने हमारी बहन का मोबाइल तोड़ दिया था। उसने विरोध किया तो उसको बहुत मारापीटा जिससे उसको अंदरूनी चोट आ गई थी। उसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी में भर्ती किया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत के ज़िम्मेदार उसका पति अनूप कुमार है जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है पुलिस ने उसको अपनी हिरासत में लेकर जांचपड़ताल कर रही है।