फतेहपुर नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेशानसुार गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम आयोजित किया गया है उक्त स्वच्छता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील विधिक सेवा समितियो इत्यादि द्वारा अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में गहन स्वच्छता अभियान, स्वच्छता कार्य सम्पादित किया गया एवं दिनांक-15.09.2023 से 02.10.2023 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम भी चलाया गया।
आज दिनांक-02.10.2023 को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, अध्यक्षता में जनपद न्यायालय फतेहपुर में सर्वप्रथम एन0सी0सी0 के बच्चो, स्कूल व कालेज के बच्चो व पराविधिक स्वयं सेवको द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान की प्रभात फेरी का आयोजन हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया गया तत्पश्चात समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया एवं जनपद न्यायाधीश द्वारा महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के विचारो को विस्तार से बताते हुये उसे आत्मसात करने की आवश्यकता पर उद्बोधन व्यक्त किया गया।
इसी क्रम में जनपद न्यायालय फतेहपुर में कार्यरत उत्कृष्ट कोटि का स्वच्छता कार्य सम्पादित करने वाले कर्मचारी रतन लाल को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर द्वारा एक सजीव पौधा भेंट कर पुरस्कृत किया गया एवं माननीय महोदय द्वारा दशहरी आम का वृक्ष भी रोपित किया गया जिसे गांधी वृक्ष का नाम दिया गया।