खागा (फतेहपुर) ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के विक्रमपुर गौशाला का उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने पशु चिकित्साधिकारी विजयीपुर के साथ औचक निरीक्षण कर ब्यवस्था का हाल जाना। और जिम्मेदाराना लोगों को भरण पोषण एवं सर्दी से बचाव हेतु निर्देशित किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐरायां अन्तर्गत विक्रमपुर गौशाला का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मौके पर 130 पशु पाए गए। और इन्होंने बताया कि सभी पशुओं की टैगिंग हो चुकी है। और ग्राम प्रधान गौशाला में उपस्थित पाये गये। पर्याप्त मात्रा में पशुओं के भरण-पोषण के लगभग 12 बीघे चारा बोया गया है। तथा इन्होंने निरीक्षण दौरान पाई गई खामियों पर गहनता से निरीक्षण करते हुए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि दो टीन शेड का निर्माण कार्य चल रहा है।दो टीन शेड से चालू है। जिसमें तिरपाल डाली गई है। और सर्दी से बचाव हेतु एवं भरण पोषण के लिए निर्देशित किया गया है।