रामसनेहीघाट बाराबंकी ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत ग्राम बरजोर पुरवा मजरे मेडुवा के श्री हनुमान जी की मुर्ती स्थापना के लिए मेले में समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष सिंह सिसोदिया ने 51000 हजार रुपए की धनराशि देकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विमलेश रावत, गुरबक्श चौहान, सचिन रावत,उमाचंद, सचिन, मिथिलेश आचार्य जी, देवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह, आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके बाद श्री सिसोदिया पहलवान पुरवा मजरे धारूपुर में भागवत कथा के भंडारे में पहुंचे और 21000 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की। मंझगवा मजरे धारूपुर के मेले में 11000 रामलीला कमेटी को, मेला मंचन को 5100 सौ रुपए की धनराशि प्रदान की। इस मौके पर हथौंधा स्टेट राजा अविनाश सिंह, प्रभाकर तिवारी गुलाब सिंह , आलोक शुक्ला विनय शुक्ला, रानू पांडे ,आशीष सिंह लकड़िया आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।इसी क्रम में दरियाबद ब्लॉक क्षेत्र गांव दुलार पुरवा मेला कमेटी को ₹5100 सौ रुपए, रामलीला मंचन को 2100 सौ रुपए देकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।।