वीरान सामुदायिक शौचालय से प्रतिमाह केयर टेकर का निकल रहा मानदेय
विजयीपुर क्षेत्र के टेसाही खुर्द गांव के सामुदायिक शौचालय में पुरुष और महिला दोनों तरफ के दरवाजे लापता हैं जहां लोग शौच करना तो दूर पेशाब भी नहीं कर रहे हैं फिर भी प्रतिमाह केयरटेकर के नाम पर लगातार भुगतान हो रहा है
शासन की महत्वपूर्ण योजना सामुदायिक शौचालय भले ही कागजों में व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहे हो परंतु विजयीपुर क्षेत्र के टेसाही खुर्द गांव में सामुदायिक शौचालय में महिला पुरुष दोनों तरफ के दरवाजे लापता है गंदगी का अंबार लगा है लोग शौच करना तो दूर पेशाब भी नहीं कर रहे हैं फिर भी सचिव विकास कसौंधन मनमानी तरीके से सामुदायिक शौचालय की देखरेख में केयरटेकर के नाम पर समुदायिक शौचालय में रखरखाव पर प्रतिमाह बकायदा भुगतान कर रहे हैं और सामुदायिक शौचालय में कागजों में सब दुरुस्त है परंतु हकीकत में सब खुला है.
रिपोर्ट – निरंजन सिंह