कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप चेयरमैन गीता सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार इवेन्द्र कुमार,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जय प्रकाश शाही, मौजूद रहें,तो वहीं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल,चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह सहयोगी मंचाशीन रहे !
खागा /फतेहपुर
✍ नगर के श्रीराम अयोध्या मंदिर में चल रही रामलीला मंचन के दौरान श्री रामलीला कमेटी खागा द्वारा पुरुस्कार वितरण एवम सम्मान समारोह आयोजित किया गया,कमेटी द्वारा पिछले वर्ष मेले में जिन्होंने विद्युत गेट,रोड लाइट,कंट्रोल रूम,विद्युत चौकी,वा साधारण चौकी निकाल कर मेले सहयोग किया था, उन सभी संगठनों को माला पहनाकर, निर्धारित पुरुस्कार राशि वा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सभी का सम्मान किया।साथ ही मेले में सहयोग करने वाले सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में तसीलदार इवेंद्र कुमार एवम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खागा जय प्रकाश शाही ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,इस मौके , उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल,धीरज मोदनवाल,युवा महामंत्री अरुण मोदनवाल,श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष के के मिश्र,उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, महामंत्री सूर्यप्रकास सिंह,उपमंत्री जंगबहादुर सिंह,कोषाधक्ष राजाराम अग्रहरी,चौकी संयोजक हरिश्चंद्र सिंह,सहसंयोजक अश्वनी तिवारी, पूर्व शिक्षक सिपाही लाल यादव,धर्मेंद्र त्रिपाठी जय जय,अन्नू कटियार,संदीप तिवारी,अक्षय त्रिपाठी,शंकर शरण बाजपेई सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here