खागा । डिंपल की लोकसभा मैनपुरी उपचुनाव की जीत और सपा प्रसपा के विलय होने पर सपाई गदगद है। गुरुवार को सपा नगर अध्यक्ष कलीम शेख की अगुवाई मे बस स्टाप के पास पटाखे दांगे और वहा मौजूद लोगो को लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
सपा अध्यक्ष कलीम शेख और खागा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामतीर्थ परमहंस चौधरी राजेश यादव भारतवर्षीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष समेत सभी सपाइयों ने नारेबाजी की। वही रामतीर्थ परमहंस ने कहा कि यह मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव मे डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत हुई है। भाजपा के घमंड को चकनाचूर कर दिया है। वही कलीम शेख ने कहा कि इस उपचुनाव मे बीजेपी ने पुलिस के जरिये जो खूनी तांडव मचाने का किया है वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। रामपुर उपचुनाव मे बीजेपी ने अधिकारियों और पुलिस के माध्यम से मतदाताओं को वोट तक नहीं डालने दिया है। कहा कि चाचा शिवपाल के सपा मे आने से बहुत मजबूती मिली है और कार्यकर्ताओं मे जोश आ गया है। इस मौके पर राजेश चौधरी जिला अध्यक्ष भारतवर्षीय यादव महासभा,बबलू तिवारी, अखिलेश मौर्या, इंदल सिंह, परवेज आलम,अखिलेश अग्रहरि एडवोकेट, शिवसिंह यादव, नागेंद्र यादव प्रधान, प्रेम नारायण विश्वकर्मा ,मनीष दिवाकर,अंशू यादव, प्रभू सभासद, शेरा राइन, रॉकी सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here