कार्डधारकों के कार्ड से दो किलो प्रति यूनिट की कटौती किए जाने की बात को स्वीकार किया–कोटेदार

तीन तीन माह का राशन एक बार में दिया जाता है–कार्डधारक

फतेहपुर जनपद के हसवां विकास खंड के बडनपुर गांव में सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोटेदार छोटेलाल के द्वारा 95 बोरी गल्ला गायब कर दिया गया। जिस बात से जिम्मेदार लोग बेखबर बैठे हुए हैं। वहीं कोटेदार से पूछे जाने पर कोटेदार ने प्रति यूनिट दो किलो राशन काटे जाने की बात को स्वीकार किया और 95 बोरी राशन गायब होने की बात को स्वीकार किया। वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ कि सितंबर माह में बने राशन कार्ड में कार्डधारक से प्रति महीने तो फिंगर लगवा लिया जाता था लेकिन राशन नहीं दिया जाता था वहीं आज दिनांक 07/12/2022 को चार बार का राशन कार्ड धारक को दिया गया वहीं ऐसी समस्या कई लोगों के साथ होने की बात सामने आई है। वहीं आपको बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस कोटे में कुल 439 कार्ड धारक बताए गए हैं जबकि 54 अंत्योदय कार्ड बताए गए हैं।ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार और भारत सरकार की तरफ से गरीब परिवार के लोगों को राशन दिया जा रहा है और यह भी साफ शब्दों में कहा गया है कि किसी भी कोटे से कटौती किए जाने की बात सामने नहीं आनी चाहिए नहीं तो संबंधित विभाग की जवाबदेही तय की जाएगी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here