फतेहपुर आज तत्कालीन जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह का सपना हुआ पूरा श्री सिद्ध पीठ बांके बिहारी मंदिर में उनकी कल्पना थी किस प्रांगण में निर्धन परिवार की निशुल्क शादी हुआ करें जिसमें कोमल परिंदा श्याम बाबू गुप्ता भाभी जी के समक्ष पूरे विधि विधान से शादी पूरी कराई गई बारातियों को भव्य भोजन की व्यवस्था नाश्ता पूरे गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम हुआ संपन्न उसी कड़ी में बने हुए सरोवर लाइट लगाकर फूलों की रंगाई पुताई एलईडी लगाकर जगमगा उठा बांके बिहारी जी का सरोवर बहुत जल्द भव्य पुस्तकालय एवं साडे 5 कुंटल का घंटा दान स्वरूप समर्पित होगा बांके बिहारी मंदिर को आञ्जनेय जी के द्वारा इस मंदिर में संपूर्ण निर्माण की व्यवस्था जन सहयोग से आञ्जनेय कुमार सिंह के द्वारा किया जाता है फतेहपुर का ऐतिहासिक प्रांगण यह तैयार होगा जनपद की सबसे बड़ी लाइब्रेरी सिद्ध पीठ बांके बिहारी की होगी जिसमें धार्मिक एवं कंपटीशन की पुस्तकें निशुल्क पढ़ने हेतु उपलब्ध कराई जाएंगे इस शादी के कार्यक्रम में हमारे जन सहयोग के साथी रमेश चंद्र कुमार राजेश कुमार पांडे सर्वेश गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता अमित मौर्या रितेश ओमर एवं समाजसेवी प्रदीप गर्ग यारम डी यस सिंह बाजपेई जी आज गणमान्य लोग मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here