संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
इस प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार जी के द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत श्री ओ पी त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया । इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित डॉ राजेश कुमार मिश्रा, सलाहकार यूनिसेफ समग्र शिक्षा माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ जी को भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया गया। इस प्रशिक्षण में बाराबंकी जनपद के 34 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षकों ने प्रतिभा किया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में डॉ विनोद सिंह, प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज जैदपुर बाराबंकी तथा श्रीमती दीपमाला वर्मा, प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल मित्तई बाराबंकी द्वारा प्रथम सत्र के प्रशिक्षण आयोजित किए गए। स्कूलों में करियर गाइडेंस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति, SWOT एनालिसिस, स्वयं को समझना, संचार कौशल, कठिन परिस्थितियों में संवाद कौशल, टीमवर्क तथा CII टेस्ट के संबंध में क्रियाकलापों की सहायता से मास्टर ट्रेनर के द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।