खखरेरू फतेहपुर लोगों द्वारा कहा जाता है कि जर जमीन और और जोरू के खातिर लोग एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते हैं थाना क्षेत्र के कठरिया गांव में यह कहावत विल्कुल सही साबित हो रही है जहां जमीन के खातिर बड़े भाई ने छोटे भाई को मारकर लहूलुहान कर दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार करन सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल यादव निवासी कठरिया ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरा बड़ा भाई अनार यादव उम्र लगभग 38 वर्ष मेरे मकान के हिस्से में कब्जा कर रहा है विरोध करने पर भाई अनार यादव दिनांक 27 अगस्त को लगभग 7बजे शाम मेरे दरवाजे के पास आकर अपशब्द कहते हुए मुझे लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे मेरे सर व बाए हाथ में गम्भीर चोटे आयी इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी