खागा कोतवाली अंतर्गत गुखुरवा पर चौराहे निकट गांव के किनारे एक बने पोखर के पास झुग्गी डाल अपनी जीविका चला रहे लोहा गढी पप्पू उम्र लगभग 25 वर्ष की बारिश व तूफान से बचाव के लिए झोपड़ी की पन्नी बांधते समय पैर फिसल जाने से पोखर में गिर कर डूब जाने से मृत्यु हो गई/
खागा कोतवाली अंतर्गत गुखुरवापुर गाँव में जीटी रोड सड़क किनारे लोहे से बने कृषि यंत्रों को ठीक कर अपना जीविका चलाने वाले पप्पू पुत्र शिवमंगल गौहरी की सड़क के किनारे बने गड्ढे में पैर फिसल कर डूब जाने से मौत हो गई वहीं मोहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस ने मृतक के शरीर को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,?